मप्रः सभी मतदान केन्द्रों पर आज होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर आज (गुरुवार को) मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा बैठक के माध्यम से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के पश्चात आज प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद कलेक्ट्रेट में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक होगी, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षित फोटो निर्वाचक नामावली की प्रति प्रदान की जाएगी।