Logo
Header
img

मोतिहारी में ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर घर पर पलटी

मोतिहारी,28जनवरी (हि.स.)।जिले के मलाही थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम ओवरलोड अनियन्त्रित ट्रक पुल पर चढ़ने के दौरान पलट गई।ट्रक पुल का रेलिंग तोड़ते हुए तेज आवाज के साथ समीप स्थित एक घर पर गिर गया।जिससे घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। हालांकि इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नही है।ट्रक पर ईख लोड था।बताया जा रहा है कि ट्रक मोतीलाल पदमपत सुगर मिल मझौलिया के गुजरौलिया क्रय केन्द्र से ईख लोड कर मिल लेकर जा रहा था।इसी बीच मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला पुल पर ओवर लोड होने के कारण अनियन्त्रित हो पलट गया । ट्रक पलटते ही ट्रक के चालक व उपचालक कूदकर किसी तरह अपनी जान बचायी।वही इस घटना की सूचना मिलते मलाही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर करवाई में जुटी है।
Top