Logo
Header
img

विधायक इरफान अंसारी का बयान निंदनीय : सिविल सर्जन

देवघर 28 जनवरी (हि. स.)। देवघर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के बयान की कड़ी निंदा की। सिविल सर्जन ने शनिवार को कहा कि विधायक के बयान से चिकित्सकों में गहरी नाराजगी है। वहीं झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन (झासा) ने इस बाबत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने कहा है कि यदि विधायक इरफान अंसारी अपने बयान पर माफी नहीं मांगते तो एसोसिएशन 29 तारीख को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा। उल्लेखनीय है कि जामताड़ा सदर अस्पताल में अनुबंधित चिकित्सा कर्मी संघ और एएनएम-जीएनएम संघ, स्थायीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई थी। इसी दौरान शुक्रवार को विधायक इरफान वहां पहुंचते हैं। उनकी समस्याओं को सुनते हैं और अपने लोगों को कहते हैं कि सिविल सर्जन को घसीट कर लाओ। कहो की विधायक जी बुला रहे हैं।
Top