विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने शहरों की भांति गांवों के भी विकास करवाय
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने शहरों की भांति गांवों के भी विकास करवाया है। विकास के मामले में आज गांव भी पीछे नहीं हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास करवाया है। विधायक असीम गोयल नन्यौला आज विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत गांव बेगो माजरा, बहबलपुर, भानोखेड़ी व लखनौर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने गांव लखनौर साहिब में 20 लाख रुपये की लागत से बनाई गई बी.सी. चौपाल का उद्घाटन कर ग्रामीणों को इसकी सौगात देने का काम किया।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को संसार का सबसे ताकतवर एवं विकसित देश बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए आमजन की भागेदारी बेहद आवश्यक है। आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे तो हम भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हों। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे भारत को एक साथ जोडऩे के लिये सडक़ों का जाल बिछाया गया है, नये-नये हाईवे बनाये जा रहे हैं तथा अम्बाला में भी अम्बाला-हिसार रोड़ बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 50 नई वंदे भारत टे्रन चलाई जा रही हैं।
इस मौके पर विधायक ने यह भी कहा कि गांव बेगो माजरा में पहले आयुष्मान योजना के तहत 50 आयुष्मान कार्ड बने है और आज आयोजित कार्यक्रम में 10 आयुष्मान कार्ड और बने हैं यानि 60 आयुष्मान कार्ड आपके गांवों में बने है इसका मतलब है कि 3 करोड़ रूपए से ज्यादा की स्वास्थ्य की गांरटी मोदी जी ने आपके गांव के लोगों को स्वास्थ्य की दी हैं। इसी प्रकार हरियाणा में मनोहर लाल ने भी हरियाणा में 2 करोड़ 70 लाख लोगों को अपना परिवार मानते हुए उनकी सुरक्षा और उन्हें सुविधाएं देने का काम किया हैं, चाहे वह सुविधाएं परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हो, चाहे चिरायु कार्ड के माध्यम से हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो यह सपना संजोया है, उस सपने को हमने पूरा करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड/ चिरायु कार्ड के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों का पांच लाख रुपये का इलाज निशुल्क हो रहा है। अब कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव के कारण इलाज से वंचित नही रहा है। अब सरकार द्वारा नई पहल करते हुए तीन लाख रुपये तक की आमदनी वाले परिवार भी मामूली राशि देकर आयुष्मान/चिरायु कार्ड बनवा कर इसका लाभ ले सकते हैं।
श्री गोयल इस मौके पर यह भी कहा कि आज भारत मदद लेने वाला देश नहीं बल्कि मदद करने वाला देश बन चुका हैं। कोरोना काल में जहां विकसित राष्ट्र अन्य देशों की मदद करने से पीछे हट गए थे, वहीं मोदी जी ने न्यू पपुआ गिनी देश के दो करोड़ लोगों के लिए 4 करोड़ वैक्सिन उपलब्ध करवाई। वहंी यूके्रन, रशीया जैसे देशों की लड़ाई मोदी जी के हस्तक्षेप से रूक जाती हैं और हमारे देश के बच्चे अपने हाथ में भारतीय झंडा लेकर सुरक्षित भारत वापिस आ जाते हैं।
उन्होनें कहा कि विकसित संकल्प जन संवाद यात्रा के माध्यम से पिछले साढे नौ वर्षों में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, उसे यात्रा के माध्यम से दर्शाने का काम किया गया है। जन संवाद यात्रा के तहत यहां पर विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को विभाग द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गर्ई है उस बारे लोगों को जानकारी दी जा रही है। जिसमें आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाएं व अन्य योजनाएं शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है वहीं लोगों की पैंशन से सम्बन्धित समस्या, परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित समस्या या अन्य कोई भी समस्या है उस बारे जानकर अधिकारियों द्वारा उन समस्याओं का निवारण भी किया जा रहा है।
इन कार्यक्रमों में गांव बहबलपुर 20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, एक वृद्धावस्था पैंशन तथा गांव भानोखेड़ी में 20 आयुष्मान कार्ड, एक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व गांव लखनौर साहिब में 20 आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाये गये तथा विधायक असीम गोयल ने सम्बधिंत पात्र व्यक्तियों को प्रमाणपत्र वितरित किये।
इस मौके पर डीडीपीओ दिनेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, संजीव गोयल टोनी, रघुवीर नडियाली, अनिल गुप्ता, आर्यन बतरा, गुरजंट सिंह, सोनू सरपंच, सरपंच अमरजीत कौर, सरपंच जरनैल सिंह, दिनेश लदाणा, संजीत, मलकीत सिंह, जगदीश शर्मा, रिंकूल भानोखेड़ी, जसविन्द्र उगाडा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।