Logo
Header
img

ग्लोबल मार्केट का मिला जुला रुख, एशियाई बाजारों में ओवरऑल तेजी

नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले जुले संकेत नजर आ रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र में निचले स्तर से रिकवरी कर के फ्लैट लेवल पर बंद होने में सफल रहे। वहीं यूरोपीय बाजार में ब्रिटेन की मंदी का असर साफ तौर पर नजर आया। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज ओवरऑल तेजी का रुख बना हुआ है। ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका बाजार निचले स्तर से रिकवरी करके फ्लैट लेवल पर बंद होने में सफल रहे। डाओ जोंस 314 अंकों की गिरावट झेलने के बाद रिकवरी करके सिर्फ 7 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने भी 11,006.21 अंक तक गिरने के बाद निचले स्तर से रिकवरी की और 11,144.96 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। पिछले कारोबारी सत्र में एप्पल के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। एप्पल के शेयर 1.3 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। पूरे सत्र के कारोबार में अमेरिकी बाजार के 63 प्रतिशत शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी और यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र में लगातार दबाव बना रहा। मंदी की मार झेल रहे ब्रिटेन ने पूरे यूरोपीय बाजारों पर नकारात्मक असर डाला है। पिछले कारोबारी सत्र में एफटीएसई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,346.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,576.12 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया। जबकि डीएएक्स इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,266.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कल ही ब्रिटिश सरकार ने आर्थिक मंदी का सामना करने के लिए 5,500 करोड़ पाउंड के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इस राहत पैकेज के ऐलान के बाद यूरोपीय बाजारों ने निचले स्तर से काफी हद तक रिकवरी करने में सफलता पाई। एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी, स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स के अलावा शेष सभी प्रमुख बाजारों में आज तेजी का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,362.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,277.02 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत टूटकर 3,111.92 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें तो निक्केई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,947.46 अंक के स्तर पर बना हुआ है। वहीं हैंग सेंग इंडेक्स 122.01 अंक यानि 0.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,167.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान वेटेड इंडेक्स में अभी तक 0.10 प्रतिशत की तेजी आई है और ये सूचकांक 14,549.62 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,456.80 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,616.11 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,074.06 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
Top