Logo
Header
img

अनूपपुर: कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री जायसवाल ने भालू के हमले से घायल से चर्चा कर ली स्वास्?

अनूपपुर, 23 जून (हि.स.)। प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचकर नगर परिषद डूमरकछार निवासी भालू के हमले से घायल वृद्ध बुद्धू बैगा के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की। मंत्री के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भालू के हमले से घायल के चिकित्सा एवं उपचार के लिए हर संभव बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान भर्ती मरीजों से भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं के प्रति सभी मरीजों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की।



SK

Top