Logo
Header
img

जींद:आशा वर्करों ने रोष मार्च निकाल विधायक आवास पर किया प्रदर्शन

आशा वर्कर यूनियन के आह्वान पर शनिवार को हडताल के पाचंवें दिन जिलाभर की आशा वर्करों ने शहर में रोष मार्च निकालते हुए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा आवास के निकट प्रदर्शन किया। बाद में विधायक आशा वर्करों के बीच पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा को सौंपा। प्रदर्शन से पहले नेहरू पार्क में रोष सभा का आयोजन पुष्पा दनौदा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मंच संचालन सुमन ललित खेड़ा ने किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए आशा वर्कर्स यूनियन की नेता मुकेश कालवा, सुनीता बड़ौदी, शीला, सावित्री, नीलम माजरा ने बताया कि हरियाणा सरकार की शोषणकारी नीतियों के कारण आशा वर्करों में भारी रोष है। प्रदेश सरकार लगातार आशा वर्करों का शोषण कर रही है। सरकार ने आशा वर्करों के आंदोलन के दौरान वर्ष 2018 में समझौतों किया था जिसका आज तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया।

हालात तो यह है कि आज तक किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों पर कोई सुविधा आशाओं को मुहैया नहीं करवाई गई। आशाओं के लिए बैठने की जगह तो दूर, उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों में विभाग का काम करने बैठक आदि के लिए जगह तक मुहैया नहीं करवाई गई है और ना ही आशाओं को न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है। जिस कारण आशा वर्करों में सरकार के प्रति भारी रोष है।

उन्होंने कहा कि पंचकूला की आशा वर्करों के साथ वहां के विधायक के इशारे पर पुलिस प्रशासन व जिला प्रसाशन द्वारा की गई बदसलूकी की है। जिसकी आशा वर्कर कड़ी निंदा करती हंै और मांग करती है आशा वर्करों के साथ किए गए कृत्य पर विधायक व पुलिस प्रशासन माफी मांगे। उन्होंने मांग की कि 2018 का समझौता लागू करवाया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों में आशा वर्करों के लिए बैठने का प्रबंध, अलमारी कुर्सियों आदि का प्रबंध किया जाए। इस मौके पर जिला प्रधान नीलम, राजबाला, सुनीता, शीला, संतोष, बाला, कमलेश, पूजा, रोशनी, मंजू, अंजू, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।


Top