इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड डिपो खूंटी में इंडियन ऑयल टर्मिनल एवं पैट्रोलियम पाइपलाइन की सुरक्षा समन्वय की बैठक मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र अनूप बिरथरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सिमडेगा के एसपी सौरभ,0 आइओसीएल के महाप्रबंधक(भुवनेश्वर) भीमसेन मांझी, महाप्रबंधक खूंटी पल्लव कुमार तथा गुमला जिले के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में आईओसीएल की पाइप लाइन की सुरक्षा तथा डिपो के आसपास की सुरक्षा मजबूत करने के लिए आईओसीएल तथा पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से समय-समय पर सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा स्थानीय पुलिस के साथ आईओसीएल के सुरक्षाकर्मियों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सीएसआर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र की जनता से जुड़ने और सामाजिक क्रिया कलापों के माध्यम से उनसे जुड़े रहने के निर्देश दिये गये।