Logo
Header
img

कामाकाजी में लगी भयावह आग, लाखों का नुक़सान

गुवाहाटी (असम), 27 नवंबर (हि.स.)। शहर के लग्जरी रेस्टोरेंट कामाकाजी में लगी भयावह आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुत्र नद के ऊपर तैरते इस बार सह रेस्टोरेंट ''कामकाजी'' में आग बीती देर रात उस समय लगी जब यह ब्रह्मपुत्र नद में तैर रहा था। आग लगने के समय इसमें काफी लोग मौजूद थे। हालांकि, किसी के इसमें हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Top