Logo
Header
img

अलवर में महिला कांग्रेस ने मणिपुर घटना के विरोध में किया प्रदर्शन

 मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में मिनी सचिवालय के बाहर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में महिलाओं ने विरोध- प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।  सैनी ने बताया कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाली घटना बहुत ही निंदनीय है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया है। मणिपुर में हिसा बढ़ती जा रही है जिसके लिए महिलाए विरोध करने में लगी हुई है और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर की घटना का जायजा लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री महिला विरोधी है जब देश में बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं हो सकती तो प्रधानमंत्री को सत्ता में नहीं रहना चाहिए और अपना पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा की एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है और दूसरी ओर महिलाओं के साथ घटना घटित हो रही है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए।

Top