Logo
Header
img

ममता का दावा : दस लाख लोगों के आंखों का मुफ्त ऑपरेशन

कोलकाता, 25 मार्च। शनिवार को सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर एक परियोजना की सफलता का उल्लेख करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की ''चोखेर अलो'' परियोजना के तहत 10 लाख मोतियाबिंद की सर्जरी हुई है। राज्य ने इस योजना को 2021 में आंखों के इलाज और अंधेपन की रोकथाम के लिए शुरू किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉन्च होने के दो साल के भीतर ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि परियोजना के शुरू होने के बाद से हमने 10 लाख मोतियाबिंद सर्जरी का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके लॉन्च के बाद से स्कूली बच्चों और वयस्कों (45 ) को 15 लाख मुफ्त चश्मा प्रदान किए हैं। ममता ने ट्विटर पर लिखा कि परियोजना की सफलता एक बड़ी उपलब्धि है। 2021 में, मुख्यमंत्री ने ''चोखेर अलो'' परियोजना की घोषणा की। इस योजना के तहत राज्य के सभी लोग मुफ्त नेत्र उपचार प्राप्त कर सकते हैं। इस संदर्भ में, उस समय ममता ने कहा था, “मैं चोखेर आलो नामक एक परियोजना शुरू कर रही हूं। इस परियोजना में अगले पांच वर्षों में 20 लाख बुजुर्गों की मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी की जाएगी। हम जरूरत के हिसाब से मुफ्त चश्मा भी मुहैया कराएंगे।'' उन्होंने आगे कहा कि हमारा मकसद 2025 तक सभी के लिए स्वस्थ आंखें उपलब्ध कराना है। राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि इस योजना के तहत युवा से लेकर वृद्ध, नवजात से लेकर वृद्ध सभी को आंखों का इलाज मुहैया कराया जाएगा।
Top