Logo
Header
img

बीते तीन वर्षों में करीब 20 हजार एमएसएमई उद्योग हुए ठप्प : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर देश की जनता से छल किया है। खड़गे ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र पूरी तरह तबाह हो गया है। बीते तीन वर्षों में ही करीब 20 हजार एमएसएमई उद्योग बंद हो गए हैं। अकेले सरकारी महकमों में ही 30 लाख पद खाली हैं। लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो करोड़ नौकरी हर वर्ष देने का वादा किया था लेकिन यह सरकार, सरकारी विभागों में खाली 30 लाख पदों को नहीं भर पाई है। उन्होंने कहा कि करोड़ों युवाओं की नौकरियां खत्म हो गई हैं। उनका भविष्य अंधकारमय हो गया। एससी, एसटी, औबीसी, ईडब्ल्यूएस को तो खासा चोट पहुंची है। देश का युवा अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस युवा विरोधी सरकार को अब जाना होगा।

Top