Logo
Header
img

बाढ़ के बाद जागरुकता फैलाने में जुटा गहपुर का मलेरिया विभाग

बाढ़ के बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जापानी इंसेफेलाइटिस और मलेरिया की बीमारियां बढ़ती नजर आ रही हैं। इस कड़ी में बिश्वनाथ जिलांतर्गत गहपुर के विभिन्न इलाके बाढ़ के चलते जलमग्न हुए थे। बाढ़ का पानी उतरने के बाद जलजनित बीमारियों से निपटने के लिए गहपुर के मलेरिया विभाग लोगों के बीच जागरुकता फैलाने में जुट गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जापानी इंसेफेलाइटिस, मलेरिया या ऐसी विभिन्न बीमारियों पर समय रहते रोक लगाई जा सके इसके लिए मलेरिया विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। आज से मलेरिया विभाग ने गहपुर के विभिन्न हिस्सों में धुआं छोड़ने की व्यवस्था की है। इसके समानांतर, जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। लोगों से भी बीमारियों के मद्देनजर सतर्क रहने और जररूत पड़ने पर तुरंत चिकित्सकों से परामर्श लेने का आग्रह किया जा रहा है।


Top