Logo
Header
img

महिला थाना के पुलिस परामर्श केंद्र में दो मामलों का हुआ निपटारा

महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र लगाया गया। परामर्श केंद्र में कुल छह मामले सामने आये। जिसमें दो का निष्पादन मौके पर कर दिया गया । दो मामलों में सुनवाई की अगली तिथि दी घोषित कर दी गई। कुछ मामलों में पुलिस के द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू की गई।


परामर्श केंद्र की सदस्य डा. फरजाना बेगम, महिला थाना की रुखसाना बेगम व पंकज झा की मौजूदगी में विवादों को सुलझाया गया। परामर्श केंद्र में जिले भर के फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचते है। परामर्श केंद्र में पति-पत्नी, आपसी कलह व घरेलू विवाद का निपटारा सुलह के आधार पर कराया जाता है। इसमें दोनों पक्षों को नोटिस दिया जाता है। परामर्श केंद्र की प्राथमिकता रहती है की इस प्रकार के विवादों का निपटारा सुलह के आधार पर हो जाए।


Top