राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अतीक-अशरफ हत्याकांड पर रिपोर्ट मांगी
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या पर उत्तर प्रदेश पुलिस से चार हफ्ते में रिपोर्ट भेजने को कहा है। आयोग ने इस संबंध में कल (मंगलवार) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया। सनद रहे प्रयागराज में शनिवार रात तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।