आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर फर्जीवाड़े और घोटालों का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार और घोटालों का प्रदेश बन गया है। प्रदेश में भ्रष्ट अफसरों, कर्मचारियों की मिलीभगत से जमकर फर्जीवाड़े और घोटाले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हर विभाग और योजनाओं में घोटाले हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है।
रानी अग्रवाल ने शुक्रवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि प्रदेश में भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि धार में दान की जमीन को ही बेच दिया गया। एक ही जमीन एक बार नहीं बल्कि फर्जीवाड़ा कर कई बार बेची गई और मोटा मुनाफा कमाया गया। सेंट टेरेसा कंपाउंड की 282 करोड़ रुपये की 3 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन बिकती रही और प्रशासन को इसकी खबर भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जमीन बेच दी जाए और अफसरों को जानकारी न हो ये संभव ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अफसरों की भी मामले में मिलीभगत है।
रानी अग्रवाल ने कहा कि केवल धार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भूमाफिया सक्रिय है। सरकारी जमीन, दान की जमीन या फिर लंबे वक्त से किसी की खाली पड़ी जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं और इन जमीनों को अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि प्रदेश में जंगल काटकर वहां जमीन बेच दी जा रही है। हैरानी की बात ये है कि वन विभाग के अफसरों को जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा राज में घोटाले,फर्जीवाड़े के मामले अब आम हैं। रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में अफसरशाही हावी है। सरकार फैसले लेने में नाकाम है।