Logo
Header
img

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, लोकसभा और राज्यसभा में आज (सोमवार) छठे दिन भी कार्यवाही बाधित है। दोनों सदनों की कार्यवाही को अपराह्न 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोनों सदनों में अडाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा। लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि अगर वे सदन को चलाने देने के पक्ष में हैं तो तख्तियां लेकर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदन को चलने देना चाहिए और पक्ष-विपक्ष को उनके चेंबर में आकर चर्चा कर समाधान निकालना चाहिए। राज्यसभा में विधायी कार्यों के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें स्थगन के 14 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 9 कांग्रेस के हैं। उन्होंने सदन की जैसे ही कार्यवाही आगे चलानी चाही विपक्ष ने हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
Top