Logo
Header
img

हनुमानगढ़ में तीन सरपंच, चार उपसरपंच और 26 वार्ड पंचों का होगा उपचुनाव

श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में अगले महीने ग्रामीण और शहरी सरकारों में खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव करवाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए कार्यक्रम जारी किया है। ये चुनाव नगरीय निकायों, जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत में खाली पड़े वार्डों और सरपंच-उपसरपंच के पदों पर होंगे। श्रीगंगानगर जिले में एक सरपंच, एक उपसरपंच और 14 वार्ड पंच एवं हनुमानगढ़ जिले में 2 सरपंच, 03 उपसरपंच व 12 वार्ड पंचों का उपचुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार नगरीय निकाय में खाली वार्डों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 21 अप्रेल को जारी की जाएगी और 25 अप्रेल तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। वोटिंग 7 मई को करवाई जाएगी और रिजल्ट 8 मई को मतगणना के बाद जारी किया जाएगा। वहीं पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से 17 अप्रेल को अधिसूचना जारी की जाएगी। जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए 25 अप्रेल तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। आवश्यक हुआ तो मतदान 7 मई को करवाया जाएगा और रिजल्ट 9 मई को मतगणना के बाद जारी किया जाएगा। वहीं सरपंच के उपचुनाव के लिए 30 अप्रेल तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। आवश्यक हुआ तो मतदान 7 मई को करवाया जाएगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उप सरपंच का उपचुनाव 8 मई को करवाया जाएगा। पदमपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 में वार्ड पार्षद का उपचुनाव करवाया जाएगा। श्रीगंगानगर: सरपंच- उपसरपंच और 14 वार्ड पंचों का उपचुनाव श्रीगंगानगर जिले की श्रीविजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 7 एपीडी में सरपंच और घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 2 केएलडी में उपसरपंच का उपचुनाव होगा। वहीं सादुलशहर की ग्राम पंचायत खाटसजवार के वार्ड 7 और खैरूवाला के वार्ड 9 में वार्ड पंच का उपचुनाव होगा। श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 02 एम फूसेवाला के वार्ड 03, रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत 43 पीएस के वार्ड 5, ग्राम पंचायत 9/10 केएसडी के वार्ड 09, अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 3 एनडी के वार्ड 3 सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत मालेर के वार्ड 04, पदमपुर की ग्राम पंचायत मांझूवास के वार्ड 04, ग्राम पंचायत सांवतसर के वार्ड 08 और ग्राम पंचायत 23 बीबी के वार्ड 9, घड़साना की ग्राम पंचायत 05 पीएसडी के वार्ड 08, ग्राम पंचायत 6 एसकेएम के वार्ड 02 और ग्राम पंचायत 2 केएलडी के वार्ड 08, श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत 3 वाई के वार्ड 01 में वार्ड पंच का उपचुनाव होगा। हनुमानगढ़: 2 सरपंच- 3 उपसरपंच और 12 वार्ड पंचों का होगा उपचुनाव हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 22-23 एनडीआर और पीलीबंगा की ग्राम पंचायत कालीबंगा में सरपंच , रावतसर की ग्राम पंचायत नैयासर व भादरा की ग्राम पंचायत अलायला व रामगढिय़ा में उपसरपंच का चुनाव होगा। वहीं टिब्बी की ग्राम पंचायत शेरेकां के वार्ड 03, ग्राम पंचायत चाहूवाली के वार्ड 04, ग्राम पंचायत डबली खुर्द के वार्ड 05 और 06 , हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत अराइयावाली के वार्ड 05, पीलीबंगा की ग्राम पंचायत गोलूवाला निवादान के वार्ड 16, रावतसर की ग्राम पंचायत नैयासर के वार्ड 07 व ग्राम पंचायत निरवाल के वार्ड 05, नोहर की ग्राम पंचायत मलवानी के वार्ड 03 और 07, भादरा की ग्राम पंचायत अलायला के वार्ड 04 व ग्राम पंचायत रामगढिय़ा के वार्ड 09 में वार्ड पंच का उपचुनाव होगा।
Top