Logo
Header
img

हृदय लगाकर सुने श्रीमद् भागवत कथा : पंकज शास्त्री

महालक्ष्मी ग्रीन्स स्थित राधाकृष्ण भवन में आयोजित है श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा

 पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर केतन बिपिन दोशी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रथम दिन ब्रज से पधारे परम पंकज शास्त्री महाराज ने कथा में कहा कि, श्री कृष्ण की कथा बुद्धि का विषय नहीं है, उनकी कथा हृदय का विषय है। श्री कृष्ण की कुछ लीलाएं ऐसी हैं जिनको मानव की बुद्धि कदापि स्वीकार नहीं कर सकती है। इसलिए महाराज ने बताया कि श्रीकृष्ण की कथा में जब भी बैठो तो पवित्र और भावुक हृदय लेकर बैठो।

महालक्ष्मी ग्रीन्स स्थित राधाकृष्ण भवन में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में 20 जुलाई को उन्होंने आगे कहा कि जब मानव दीनता और विश्वास के साथ श्री कृष्ण की कथा में शामिल होता है तब उस मानव के ऊपर प्रभु की कृपा होती है। इस प्रसंग से पहले दोशी परिवार और विभिन्न समाज के सदस्यों के द्वारा श्रीमद्भागवत की शोभायात्रा नगर में निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ भक्तों के नृत्य करते हुए नगर में भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंची।धमतरी के भक्तजन इस शोभायात्रा में शामिल हुए। प्रतिदिन कथा साढ़े तीन बजे से प्रारंभ होगी। आयोजक परिवार नेकथा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

सावन माह में की गई पूजा का मिलता है विशेष फल

शहर के हटकेशर वार्ड के नागेश्वर मंदिर में सावन माह में प्रतिदिन विविध आयोजन हो रहे हैं। सावन माह में यहां शिवमहापुराण की कथा हो रही है। कथावाचक नारायण कौशिक हैं। कथा सुनने के लिए हटकेशर वार्ड के अलावा अन्य वार्ड के लोग पहुंच रहे हैं। कथा में कथावाचक नारायण कौशिक ने कहा कि भगवान भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य पूरी होती है। इसलिए सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा करें, मनवांछित फल की प्राप्ति होगी।



Top