Logo
Header
img

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने अपनी बहन आभा से बंधवाई राखी

सोनभद्र, 19 अगस्त (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने साेमवार काे आमडीह गांव स्थित अपनी बहन के घर शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाई।


उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के आमडीह गांव में अपने बहन आभा राय से राखी बंधवाने के लिए वह रविवार की शाम को आ गए थे। रक्षाबंधन के दिन 1:42 पर उन्होंने राखी बंधवाई। बहन आभा राय से राखी बंधवाने के तत्काल बाद वह घर से बाहर आये और वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुये वाहन में सवार हो गये और काफिला वाराणसी के लिए निकल गया।

Top