Logo
Header
img

कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

अम्बाला, 6 जनवरी:-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम अम्बाला, सुधारगृह, अम्बाला पहुचीं जहां रह रहे ज्यूविनायलों  के लिए कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने सभी ज्यूविनायलो को नव वर्ष की शुभकामनाए दी, उनसेे बातचीत की और उन्हे उउज्जवल भविष्य के लिए पर्यासरत रहने के लिए प्रेरित किया। सुश्री सुमनदीप, पैनल अधिवक्ता ने ज्यूविनायलो को मौलिक कर्तव्य व अधिकारो की जानकारी दी। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला से जुड़े स्वयंसेवी आशीष भल्ला, गौरव गुजराल व सुश्री चंदन द्वारा ज्यूविनायलों को रिफरैशमेंट प्रदान की गई। ज्यूविनायलों ने गीत गाकर व नृत्य करके कार्यक्रम मे भाग लिया। डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने कार्यक्रम मे भाग लेने वाले ज्यूविनायलों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सुधारगृह मे ज्यूविनायलो द्वारा बनाई पेंटिग की प्रदर्शनी लगाई गई जिसे डा. सुखदा प्रीतम ने बहुत सराहा और सुधारगृह के सुपरिंटेंडेट व स्टाफ के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

इसी  कड़ी मे डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने यह भी बताया कि जिला न्यायलय, अम्बाला मे 11 फरवरी 2023 को नैशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिला अम्बाला की सभी अदालतों के लम्बित मुकदमे रखे जाएगे। उन्होने बताया कि जिला ए डी आर सैंटर मे स्थापित स्थाई लोक अदालत मे प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे किसी भी कार्यदिवस मे रख कर निपटारा किया जा सकता है। उन्होने जन साधारण से नैशनल लोक अदालत का लाभ उठाने का अनुरोध किया। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।

Top