पटना, 9 फरवरी (हि.स.)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोदी सरकार के नौ साल के किए काम पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को ट्वीट किया हैं। उन्होंने हाल में अडानी विवाद में हुए 81 हजार करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी को लेकर पूछा है कि यह सब किसके सरंक्षण में हुआ। ट्विटर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुए कार्यों के बारे में कई सवाल किये है।
ललन सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि 2014 से 2023 तक आपने क्या-क्या किया? 81 हजार करोड़ रुपये का कॉरपोरेट घोटाला किसके संरक्षण में हुआ? बेरोजगारी दूर करने के लिए आप ने क्या-क्या कदम उठाए? प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के आपके वादे का क्या हुआ? हर गरीब के खाते में 15 से 20 लाख पहुंचाएंगे, आपके इस वादे का क्या हुआ? देश में बढ़ती महंगाई के लिए आप ने क्या-क्या कदम उठाए?