Logo
Header
img

यमुनानगर: करनाल थाना प्रभारी ने देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी, हिन्दू संगठन भड़के

करनाल शहर के पुलिस थाना प्रभारी द्वारा फोन पर हिन्दू देवताओं के प्रति अमर्यादित और अपशब्द बोले जाने के विरोध में बुधवार को यमुनानगर में हिन्दू संगठनों ने लघु सचिवालय पर इकठ्ठा होकर विरोध जताया। पुलिस अधीक्षक को केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। ऑडियो में हुई बातचीत की रिकार्डिंग सीडी को भी संलग्न किया गया।


इस मौके पर पंडित उदयवीर शास्त्री ने कहा कि आज विध्वंसकारी ताकतें हमारे देश में धर्म और जाति के नाम पर अशांति फैलाने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके अपना रही है और सनातन धर्म पर भी बार-बार अवांछनीय टीका टिप्पणी की जाती है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में करनाल शहर पुलिस थाना के प्रभारी की एक ऑडियो वायरल हुई है, जिसमें वह फोन पर हमारे देवताओं ब्रम्हा, विष्णु, महेश को लेकर अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि आजकल हमारी सनातन संस्कृति को लेकर और भारत की विश्व में बढ़ रही साख को लेकर दुश्मनों द्वारा षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक अनुशासित और जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस भाषा का प्रयोग किया जाना एक बड़ा गंभीर विषय है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस पुलिस अधिकारी के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सनातन संस्कृति पर टिप्पणी करने पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी ऐसी भाषा का प्रयोग न कर सके। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि हिन्दू धर्म में होते हुए इस अधिकारी ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, इसके पीछे इसकी क्या मानसिकता है और वह किस विचारधारा से जुड़ा है। इस मौके पर हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल रहे।



Top