Logo
Header
img

बलरामपुर : कांवरिया सेवा समिति ने शिव भक्तों के लिए कसी कमर

जिले के रामानुजगंज नगर पालिका क्षेत्र के कांवरिया सेवा समिति के संयोजक रमन अग्रवाल के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बैजनाथ धाम देवघर जाने वाले कांवरियों का सेवा भाव के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्य एवं दायित्व सौंपने के लिए आज शनिवार को शाम पांच बजे बैठक आहूत की गई है।

उल्लेखनीय है कि, इस बार सावन का महीना ग्यारह जुलाई से शुरू हो रहा है और पहला सोमवार 14 जुलाई को है तो स्वाभाविक है कि कांवरियों की संख्या अत्यधिक हो सकती है इसके लिए समिति के द्वारा बेहतर सुविधा देने के लिए पहले से ही इंतजाम करने में जुटे हुए हैं ताकि सावन के पावन महीने में कांवरियों को सुरक्षित तरीके से उनके गंतव्य के लिए प्रस्थान कराया जा सके।

Top