Logo
Header
img

कानपुर हादसे में हुई लोगों की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने जताया शोक

लखनऊ, 01 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में शनिवार की देर रात हुए हादसे में 25 से अधिक लोगों की मौत पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर इस घटना पर दुख प्रकट किया है।


बसपा प्रमुख मायावती ने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र कोरथा गांव के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटकर तालाब में गिर जाने से हुई लोगों की मौत व अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर अति-दुःखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार उन सभी की यथाशीघ्र समुचित मदद करे।


सपा नेे ट्वीट कर कहा कि यूपी में लगातार ट्रैक्टर ट्रॉली से परिवहन चालू है। परिवहन विभाग इससे बेखबर है तथा लगातार मासूमों की जानें जा रहीं है। भाजपा सरकार संज्ञान लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए। सपा की मांग है कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये एवं घायलों की पांच-पांच लाख रुपये की सरकार आर्थिक मदद करें। घायलों का इलाज हो।

Top