Logo
Header
img

गुवाहाटी में मां कामाख्या कॉरिडोर की रूपरेखा तैयार

गुवाहाटी (असम), 19 अप्रैल । गुवाहाटी में अत्याधुनिक मां कामाख्या कॉरिडोर की रूपरेखा असम सरकार ने तैयार की है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कल (मंगलवार) ट्वीट कर इसकी झलक पेश की। इस शक्तिपीठ पर देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था है। मुख्यमंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहा-निकट भविष्य में पुनर्निर्मित मां कामाख्या कॉरिडोर कैसा दिखेगा, इसकी एक झलक साझा कर रहा हूं। सनद रहे इसकी रूपरेखा उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मध्य प्रदेश के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर तैयार की गई है।
Top