Logo
Header
img

जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता

जयपुर, 27 मार्च, बांसवाड़ा के जिला स्टेडियम में सोमवार से 45वां जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबाल टूर्नामेंट शुरु होगा होगा। राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ व बांसवाड़ा जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित ये टूर्नामेंट 31 मार्च तक चलगा। प्रदेश में 21 वर्ष बाद जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इससे पहले 2002 में भीलवाड़ा में इसका आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में गत विजेता आंध्र प्रदेश, उपविजेता राजस्थान सहित पूरे देशभर से 30 टीमों के लगभग 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें दर्जनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।
Top