Logo
Header
img

जेपी नड्डा ने सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

कुल्लू, 31 अक्टूबर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कुल्लू में भारत के लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि, ''भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 31 अक्टूबर को 147वीं जयंती है, इस मौके पर उन्हें याद कर कोटि-कोटि नमन करता हूं।'' उन्होंने कहा ''सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।''
Top