भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा आज गुजरात दौरे पर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मंगलवार को गुजरात के दौरे पर हैं। वह गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर रहे हैं।
गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के मिलकर लड़ने की संभावना को देखते हुए उनके दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। आज जे पी नड्डा राज्य के नेताओं के साथ आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम को अहमदाबाद में मेडिकल एसोसिएशन और भाजपा के डॉक्टर सेल के संयुक्त कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।