Logo
Header
img

झारसुगुडा उप चुनाव के लिए मतदान शुरू

भुवनेश्वर, 10 मई झारसुगुडा विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है । मतदान की प्रक्रिया शाम के साढ़े छह बजे तक चलेगी । राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की हत्या किये जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई है। चुनाव मैदान में कुल 9 प्रत्याशी हैं। बीजद प्रत्याशी नव दास की बेटी दीपाली दास व भाजपा के प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी के बीच मुख्य मुकाबला है । इस विधानसभा सीट पर 197 स्थानों के 253 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है। इसमें से 26 पिंक बूथ हैं । प्रत्येक मतदान केन्द्र में 4 कर्मचारियों के हिसाब से कुल 1012 अधिकारियों को मतदान ड्यूटी में लगाया गया है । इस विधानसभा सीट पर कुल 2,21719 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें ।
Top