Logo
Header
img

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइलेंट एयरपोर्ट की सूची में शामिल

जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। देश के बड़े मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू एयरपोर्ट की तर्ज पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बुधवार से साइलेंट एयरपोर्ट की सूची में शामिल हो गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को उनकी उड़ान की सुरक्षा जांच और बोर्डिंग से लेकर अन्य सभी तरह के एनाउंसमेंट सुनाई नहीं देेंगे। एनाउंसमेंट बंद होने के बाद सभी तरह की जानकारी एयरपोर्ट पर लगी दर्जनों एलईडी स्क्रीन्स पर दी गई। अब सभी एयरलाइंस कंपनियां भी यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से समय, बैगेज डिलीवरी बेल्ट या किसी भी तरह के बदलाव की सूचना देगी। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे-जैसे यात्रीभार बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे एयरलाइन्स की संख्या और उनकी उड़ानों के साथ ही सुविधाओं में इजाफा हो रहा है। इस कड़ी में फरवरी में दो नए शहर और एक अंतरराष्ट्रीय शहर जयपुर से जुड़ेगा। इसके लिए एयरलाइन कंपनियों ने एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू कर दी है। फिलहाल, एयरपोर्ट से यात्रीभार 15 हजार 900 के करीब पहुंच चुका है आगामी दिनों में इसके बढऩे के आसार हैं। इसके अलावा श्रीनगर और गुवाहाटी के लिए रोजाना इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 13 फरवरी से शुरू होगी। श्रीनगर के लिए उड़ान सुबह नौ बजे और गुवाहटी के लिए उड़ान शाम छह बजे उपलब्ध होगी। थाई स्माइल एयरलाइन्स पांच फरवरी से रोजाना रात 2.15 बजे से जयपुर-बैंकॉक की नई विमान सेवा शुरू करेगा। यह 154 सीटर विमान रोजाना रात 2.15 बजे जयपुर से बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले ये विमान रात 1.15 बजे बैंकॉक से जयपुर पहुंचेगा। इस उड़ान के शुरू होने के बाद जयपुर-बैंकॉक के बीच ये दूसरी विमान सेवा होगी। लोगों को 13500 रुपए से लेकर 16600 रुपये तक किराया देना पड़ेगा। इससे पहले थाई-एयर एशिया की ज्वॉइंट वैंचर कंपनी बैंकॉक के लिए उड़ान भरती है।
Top