Logo
Header
img

यह महान आदिवासी परंपरा के गौरव का पल है: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। संसद का बजट सत्र प्रारंभ होने से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की राष्ट्रपति का यह पहला अभिभाषण है। वे संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने जा रही हैं। उनका यह भाषण संसदीय प्रणाली का गौरव है। नारी सम्मान के साथ-साथ यह सुदूर बसे देश के महान आदिवासी परंपरा का गौरव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन पहुंचे। सत्र प्रारंभ होने के पूर्व उन्होंने कहा कि यह नारी सम्मान का अवसर है। भारत के वर्तमान राष्ट्रपति जी के सम्मान का दिन है। आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के साथ हमारे देश की वित्त मंत्री भी महिला हैं। आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। आशा की किरण उमंग का आगाज लेकर आ रही है।
Top