बेंगलुरू, 13 दिसंबर (हि.स.)। श्री कांतीरवा स्टेडियम में शनिवार शाम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के डबल हेडर की शुरुआत बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा के बीच मुकाबले से होगी।
इस सीजन में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है। बेंगलुरू एफसी 11 मैचों में सात जीत, दो ड्रा और दो हार से 23 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है।
एफसी गोवा 10 मैचों में पांच जीत, तीन ड्रा और दो हार से 18 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। उनकी प्रतिद्वंद्विता बहुत पुरानी है, जब एफसी गोवा को बेंगलुरू एफसी ने मार्च 2019 में मुम्बई फुटबॉल एरिना में फाइनल में हराकर 2018-19 में आईएसएल खिताब अपने नाम किया था।
शानदार फॉर्म में चल रही एफसी गोवा के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज (6 जीत, 3 ड्रा) बेंगलुरू एफसी के खिलाफ नौ मुकाबलों में कभी हारे नहीं हैं।
ब्लूज ने इस सीजन में अपने छह घरेलू मैचों में पांच जीत हासिल की हैं और एक ड्रा खेला है। छह मैचों के बाद घर पर उनके 16 अंक सबसे अधिक हैं।
बेंगलुरू एफसी ने अपने शुरुआती सभी पांच मैचों में क्लीन शीट रखते हुए इस सीजन की शानदार शुरुआत की। लेकिन इसके बाद से उन्होंने अगले छह मुकाबलों में से प्रत्येक में गोल (13 गोल) खाए हैं।
गोवा ने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अपने पिछले तीन मैचों जीते हैं, जिसमें इस सीजन की शुरुआत में रिवर्स फिक्स्चर में मिली 3-0 की जीत शामिल है।
एफसी गोवा ने आईएसएल 2024-25 में 34.19 के अपेक्षित गोल (एक्सजी) मूल्य से 46 गोल किए हैं। उनका एक्सजी अंतर (जी-एक्सजी) +11.81 इस सीजन में तीसरे स्थान पर है।
बेंगलुरू एफसी के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने ब्लूज फैंस से एफसी गोवा के खिलाफ मैच के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचने को कहा। उन्होंने बताया कि टीम इस समय पूरी फिट है।
उन्होंने कहा, “हमें फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है। मुझे यकीन है कि दोनों टीमें मैच के लिए तैयार होंगी। मैं चाहता हूं कि समर्थक बड़ी संख्या में आएं और हमारे खिलाड़ी सुनिश्चित करेंगे कि वे खुश होकर जाएं।”
एफसी गोवा के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने हर मैच में अलग-अलग चुनौतियों का सामना करके लगातार अच्छे परिणाम हासिल किए।
उन्होंने कहा, “इस लीग में लगातार चार मैच जीतना वाकई मुश्किल है। हर मैच एक-दूसरे से बिल्कुल अलग रहा है और खिलाड़ियों ने अपने काम को बखूबी समझा।”
बता दें कि आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 16 मैच खेले गए हैं, जिनमें बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा ने क्रमशः सात और पांच मुकाबले जीते हैं।
---------------