अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में शनिवार प्रातः 8.00 बजे से छत्तीसगढ़ विधान सभा के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सामान्य योग का अभ्यास किया गया। सचिवालय में यह योग अभ्यास छत्तीसगढ़ योग आयोग के योगगुरू सूरज यादव एवं सहयोगियों के द्वारा सम्पन्न हुआ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का महत्व प्रतिपादित करते हुए विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि योग से शारीरिक तथा मानसिक दोनों तरह का व्यायाम होता है। योग ऐसा माध्यम है जिसे नियमित करने से अपने जीवन को सदैव निरोगी एवं स्वस्थ रखा जा सकता है इसलिए हम सब मिलकर आज यह संकल्प लें कि हम प्रतिदिन योग कर अपने जीवन को सदैव निरोगी एवं स्वस्थ बनाये रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि-योग एक प्राचीन जीवन-पद्धति है। योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नव-उर्जा का संचार करता है।इसलिए हम सबको आज मिलकर यह संकल्प करना चाहिए कि हम प्रतिदिन योग कर अपने जीवन को निरोगी बनाये रखे हैं।