Logo
Header
img

उधमसिंहनगर के डीपीआरओ को निलंबित करने के निर्देश

 प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने उधमसिंहनगर के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) रमेश चंद्र त्रिपाठी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ त्रिपाठी को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। ऐसे में मंत्री ने मामले में विभागीय उच्च अधिकारियों को जांच के आदेश दिये हैं। सतपाल महाराज ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि उधमसिंहनगर के आरोपित डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये हैं, इसलिए उन्होंने विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Top