कुरावर थाना क्षेत्र में ग्राम धनखेड़ी रोड़ पर स्थित दुकान के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाप्रभारी आरएस.सक्तावत के अनुसार बीती रात ग्राम धनखेड़ी रोड़ पर तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 09 सीएच 9774 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कमलसिंह और जमनाप्रसाद को गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंचे 100 डायल के स्टाफ ने घायलों को नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने सुमेरसिंह राजपूत की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337,184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।