जयपुरनगर निगम जयपुर हैरिटेज के कर्मी अब शहर में गन्दगी फैलाने वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बाजारों, गली मोहल्लों में थड़ी ठेले वालों को पुष्प भेंट कर समझाइश करेगें ताकि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो। हैरिटेज निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सोनिया अग्रवाल की अगुवाई में कर्मचारियों एक टीम बनाई हैं।
शेखावत ने बताया कि हैरिटेज निगम कर्मियों की इस टीम ने बाजारों, गली मोहल्लों में दुकानदारों, थड़ी ठेले वालों को फूल भेंट करना शुरू भी कर दिया है। यह टीम आज विभिन्न बाजारों में गई व लगभग पचास दुकानदारों को जो गन्दगी फैला रहे थे को फूल भेंट किये व उन्हें प्रतिदिन डस्टबिन रखने व स्वंय का कचरा निस्तारित करने के लिए समझाइश की व साथ ही तीन दिन का समय दिया । उन्होंने बताया कि अगर तीन दिन बाद भी गन्दगी फैलाने वालों ने आदत में सुधार नहीं किया व सफाई रखना शुरू नहीं किया तो उनका चालान किया जायेगा व कैरिंग चार्ज वसूला जायेगा ।