Logo
Header
img

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया ढेर

कुपवाड़ा 16 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में बुधवार देर रात सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कुपवाड़ा पुलिस को मिली विशेष सूचना के आधार पर बुधवार देर रात सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के सैदपोरा इलाके में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ करने वाले एक समूह को रोका। पुलिस ने आगे बताया कि घुसपैठिये सुरक्षाबलों को अनसुना कर भारतीय सीमा में घुसने लगे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की, जिसमें एक घुसपैठिया ढेर हो गया, जबकि अन्य वापस लौट गए। प्राप्त सूचना के अनुसार सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान को जारी रखा है।
Top