कुपवाड़ा में घुसपैठ नाकाम, एक घुसपैठिया ढेर
कुपवाड़ा, 06 अगस्त (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। उसके शव के पास से गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलो ने एक संदिग्ध हरकत देखी। इसी बीच सुरक्षाबलों ने देखा कि एक घुसपैठिया सीमा पार करने की कोशिश कर रहा है। सुरक्षाबलों ने उसे वापस लौटने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद सुरक्षाबलों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया। मारे गए घुसपैठिए के शव के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।