भारतीय क्रिकेट टीम जीतेगी विश्व कप : कंवरपाल
यमुनानगर, 19 नवंबर (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इसे लेकर पूरे भारत वासियों में उत्साह है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी है।
मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जिस तरह इस विश्व कप के पूरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है और टीम ने सभी मैच जीते हैं। आज विश्व कप के फाइनल मैच में भी भारतीय टीम जरूर जीतेगी और विश्वकप भारत का होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई मुख्यमंत्री और लाखों लोग आज टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए फाइनल मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं। जगाधरी शहर से भी बहुत लोग मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं। पूरा देश भारतीय टीम के साथ है और आज के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत दर्ज करेगी।