ढाका , 22 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश ने यहां शेरे बांग्ला स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक 2 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन 16 और मोमिनुल हक 23 रन बनाकर नाबाद हैं।
इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नजमुल हसन शांतो और जाकिर हसन ने बांग्लादेश को सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसी स्कोर पर 12 साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयदेव उनादकट ने जाकिर हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। जाकिर ने 15 रन बनाए। अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने नजमुल हसन को एलबीडब्ल्यू कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। नजमुल ने 24 रन बनाए। इसके बाद मोमिनुल (23) और (16) शाकिब ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।