Logo
Header
img

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच बारिश में धुला

ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका), 29 जनवरी (हि.स.)। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला त्रिकोणीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच शनिवार को यहां बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। यह दोनों टीमें गुरुवार को होने वाले फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस तरह से यहां मैच खिताबी मुकाबले से पहले ‘ड्रेस रिहर्सल’ की तरह था। बारिश के कारण मात्र दो ओवर का खेल हुआ। इसमें भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बनाए। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत तीन मैचों के बाद अजेय है। वह सोमवार को ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। वेस्टइंडीज ने अभी तक अपने तीनों मैच गंवाए हैं।
Top