अम्बाला, 6 जनवरी:-
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में एवं नूतन वर्ष में अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शुक्रवार को 15 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास एनआईसी कार्यालय के कॉन्फ्रैंस हाल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया। यहां पहुंचने पर उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इससे पहले गुरूग्राम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लगभग 1882 करोड़ रूपये की लागत से 167 विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया। सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा वीसी के माध्यम से विकास कार्यों से सम्बन्धित वीडियो क्लीप भी दिखाई गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का पहुंचने पर उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने स्वागत करते हुए जिले में आज जिन परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया है उस बारे उन्हें विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा शहजादपुर में 34.78 लाख की लागत से राजकीय पशु चिकित्सालय, गांव बड़ागढ़ में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 898.00 लाख की लागत से मॉर्डन स्पोर्टस स्टेडियम का उदघाटन शामिल है। इसी प्रकार दो विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जायेगी जिसमें सडक़ एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा 320.55 लाख की लागत से दुखेडी से बाहंपुर वाया मोहड़ा सडक़ का सुदृढीकरण तथा गांव जनसुई में 303.70 लाख की लागत से परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड का शिलान्यास शामिल है।
मुख्य अतिथि विधायक असीम गोयल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम से वर्चुअल माध्यम से करोडों रूपये की विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास कर विकास कार्यों को गति प्रदान करने का काम किया गया है। अम्बाला जिले को भी आज लगभग 15 करोड़ रूपये की लागत से विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। उन्होने कहा कि जनसुई में 303.70 लाख की लागत से परिवहन विभाग द्वारा लगभग 6 कनाल भूमि पर नये बस स्टैंड का निर्माण कार्य करवाया जायेगा। यह मांग बहुप्रतिक्षित मांग थी जिसका आज शिलान्यास किया गया है। इस बस स्टैंड के बनने से जनसुई के साथ-साथ 20-25 गांवों के लोगों को फायदा होगा। लंबे रूट की सभी बसें यहां पर रूकेंगी तथा यहां से इस्माईलाबाद, पेहवा, कैथल, जींद, उकलाना, नरवाना, हिसार, भिवानी, फतेहबाद, सिरसा, सालासर दरबार, श्री खाटूश्याम आदि स्थानों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध होगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा देश व प्रदेश में सडको का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी तर्ज पर यातायात की सुविधा बेहतर मिले इसके लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। विधायक ने इस मौके पर यह भी कहा कि सडक़ एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा 320.55 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना-।।। के चरण-।।। के तहत दुखेडी से बाहंपुर वाया मोहड़ा - दुराना- बडौला- जनसुई- निहारसी- रसुलपुर- नकटपुर सडक़ के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया गया। इस सडक़ के सुदृढीकरण से लोगों को अपने आवागमन में काफी आसानी होगी।
उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि विकास परियोजनाओं में आज शहजादपुर ब्लॉक के तहत गांव बडागढ़ में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 898.00 लाख की लागत से मॉर्डन स्पोर्टस स्टेडियम का उदघाटन किया गया है। यह आधुनिक खेल स्टेडियम है तथा इस स्टेडियम के बनने से शहजादपुर के साथ-साथ नारायणगढ़ के खिलाडियों को खेल संबधी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस खेल स्टेडियम में स्वीमिंग पुल, फुटबाल मैदान, एथलैटिक ट्रैक, बास्केटबाल मैदान, वालीवाल मैदान, कब्बडी मैदान, बहुउद्देश्य हाल, वीआईपी स्टेज, दर्शक दीर्घा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इसी प्रकार पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा शहजादपुर में 34.78 लाख की लागत से राजकीय पशु चिकित्सालय का उदघाटन की सौगात पशुपालकों को मिली है। इस अस्पताल के बनने से 27 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। यह अस्पताल गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सुअर सहित 7677 पशुओं को सेवा प्रदान करेगा।
बॉक्स:- विधायक ने इस अवसर पर यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्यों रूपी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र भी मजबूत आधार के साथ विकास कार्यों में आगे बढ़ रहा है। उन्होने यह भी कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में आईएमटी लगने से युवाओं को जहां रोजगार मिलेगा वहीं विकास की दृष्टि से इस क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी। इस कार्य के लिए पोर्टल पर भूमि अपलोड का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश मुकुंद, हितेष जैन, हरपाल सिंह कम्बोज, दलबीर सिंह पूनिया, सुंदर ढींगरा, संजीव गोयल टोनी, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, सरपंच प्रतिनिधि जनसुई विक्की, पूर्व सरपंच सुरिन्द्र सिंह, आर्यन बत्रा, सुधीर शर्मा, जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार डोगरा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचायती विभाग नवदीप आनंद, कार्यकारी अभियंता जसविन्द्र मलिक, कार्यकारी अभियंता राज कुमार, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 प्रेम, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।