अम्बाला 22 मार्च,
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष करवाने में कर्मचारियों व अधिकारियों की अहम भूमिका होती हैं। चुनाव से सम्बधिंत जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की डयूटी लगाई गई वे पूरी निष्ठा व कत्र्तव्यता के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करते हुए लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से करवाने का कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन आज $कृषि सदन अम्बाला शहर में स्टैटिक सर्वलेन्स टीम, फलाईंग स्कर्वाड टीम, वीडिओ सर्वलेन्स टीम, व वीडियो व्यूईंग टीम के साथ-साथ डयूटी मैजिस्ट्रेट व अन्य सम्बधिंत अधिकारियों की एक बैठक ले रहें थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के तहत स्टैटिक सर्वलेन्स टीम, फलाईंग स्कर्वाड टीम, वीडिओ सर्वलेन्स टीम की फिल्ड में डयूटी रहेगी और वह चुनाव से सम्बधिंत हर गतिविधि पर नजर रखेगी। चुनाव को निष्पक्ष, बिना प्रलोभन व पारदर्शिता तरीके से करवाने के लिए अम्बाला सीमा के तहत इंन्टर स्टेट सात जगहों पर नाके लगाएं गए हैं। स्टैटिकल सर्वलेन्स टीम में शामिल डयूटी मैजिस्ट्रेट सुबह व शाम के तहत निर्धारित शेडयूल अनुसार अपनी डयूटी करेगी, इस दौरान वह गाडिय़ों की चैंकिंग करना सुनिश्चित करेगी, जिसके तहत जरूरत से ज्यादा कैश, शराब, नशे से सम्बध्ंिात अन्य कोई सामान है इत्यादि को चैक करेगें और इसकी बकायदा वीडियोग्राफी भी करवाएंगें। इसके साथ-साथ इस टीम को एक रजिस्टर भी उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें यह जो भी कार्यवाही करेगें उसे अंकित करेगें और उसकी रिपोर्ट जिला चुनाव कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में देगे। इन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एआरओ व एईआरओ भी निरीक्षण करते हुए अपनी रिपोर्ट देंगें। इतना ही नही सम्बधिंत अधिकारी पंजीकृत मोबाईल की लोकेशन को बंद नहंी करेगें।
बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने फलाईंग स्कार्वड टीम के विषय पर बताया कि इसके तहत 24 टीमें गठित की गई हैं। विधानसभा क्षेत्रवाईस छ:-छ: टीमें सुबह व शाम के समय शेडयूल अनुसार अपनी डयूटी करते हुए यह सुनिश्चित करेगें कि कहीं पर भी यदि आदर्श आचार संहिता की उलंघना को रही है, जैसे कहीं पर चौंक चौराहों पर पुलिस बैरिंकेटस पर या अन्य जगह पर यदि प्रचार सामग्री चस्पा है तो उसे हटवाएंगें और उसकी वीडियोग्राफी करते हुए उसकी रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम में देगें। सीविजल एप के माध्यम से जो शिकायत उन्हें प्राप्त होगी उसका 100 मिनट के अन्दर निपटान करेगें। इसके तहत सम्बधिंत जिसकी डयूटी लगाई गई वे अपने मोबाईल पर सीविजल इन्वैस्टीगेशन ऐप डाउनलोड करें। योजनाबद्ध व बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए चुनाव को निष्पक्ष ढंग से करवाना हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की जनसभा व रोड शो के साथ-साथ अन्य की सम्बधिंत को आरओ व एआरओ से परमिशन लेनी होगी। यदि कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता की उलघंना पाई गई तो नियमानुसार कार्यवाही का प्रावधान भी हैं। वीडियो सर्वलेंस टीम चुनाव प्रचार के तहत यह सुनिश्चित करेगी, जहां पर कोई रैली, जनसभा, रोड शो होगा उसकी हर गतिविधि की वीडियोग्राफी करेगी। इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करेगी कि रैली या जनसभा के दौरान किसी जाति, समुदाय, व्यक्ति विशेष से सम्बधिंत कोई भडकाउ भाषण न हो। प्रत्याशी के प्रतिद्वदी के व्यक्तिगत के खिलाफ भी कोई कटाक्ष नहीं होना चाहिए। इन सभी बातों को रिकार्ड किया जाना सुनिश्चित करें और साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएग कि वीडियोग्राफी के दौरान समय अवधि की भी गणना की जाए। क्यूआर शीट पर सभी रिपोर्ट भरनी सुनिश्चित करें और यह रिपोर्ट भी कन्ट्रोल रूम में भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बधिंत को स्पष्ट किया कि यदि इन कार्यो के दौरान उनसे कोई जद़दोजहद करता है तो वे उनसे उलझे न, संयम बरते, किसी गलत भाषा का प्रयोग न करें। मकसद चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता तरीके से करवाना हमारी जिम्मेवारी हैं।
बैठक में एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम यश जालुका, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार के साथ-साथ सम्बध्ंिात डयूटी मैजिस्ट्रेट व सम्बधिंत अधिकारीगण मौजूद रहें।