Logo
Header
img

हिसार : महावीर कालोनी निवासियों ने मांगा था विकास, खुल गई शराब की अवैध दुकान

न्यू महावीर कालोनी संघर्ष समिति ने पुलिस को दी शिकायत

शहर की महाबीर कॉलोनी क्षेत्र के निवासी पिछले काफी समय से सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त करवाने सहित अन्य मांगे उठा रहे थे। उनकी ये मांगे तो पूरी नहीं हुई लेकिन यहां पर शराब की अवैध दुकान अवश्य खुल गई, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष है।

महावीर कालोनी में महात्मा ज्योतिबा फूले चौक पर न्यू महावीर कालोनी संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 41 दिनों से चल रहे धरने पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी व अन्य ने सोमवार को पंचायती धर्मशाला के नजदीक खोली गई शराब की अवैध दुकान की शिकायत मिलगेट थाना में दी। कालोनी में शराब की अवैध दुकान खुलने पर समिति प्रधान राजा राम ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव से बात की। उन्होंने मिलगेट थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाने की बात कही जिस पर समिति ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसके साथ ही समिति ने इसकी शिकायत एजीजीपी श्रीकांत जाधव व एसपी हिसार को भी लिखित रूप में दी है।

कालोनीवासियों का कहना है कि यहां पर शराब की अवैध दुकान खुल जाने से नशे को बढ़ावा मिलेगा और कालोनी में इसका युवाओं पर विपरीत असर पड़ेगा। वहीं कालोनी के नजदीक खुली दुकान के कारण यहां पर शाराबियों का जमावड़ा रहेगा और असामाजिक तत्वों का यहां आना-जाना रहेगा जिससे यहां से गुजरने वाली महिलाओं को परेशानी होगी और स्कूल के बच्चों, कालोनी के युवाओं पर भी बुरा असर पड़ेगा। यहां नजदीक ही 6-7 स्कूल भी हैं और पास ही मंदिर भी हैं। समिति ने इस अवैध दुकान को तुरंत यहां से हटाए जाने की मांग की।

इस अवसर पर राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि आबादी के बीच शराब की दुकान खोला जाना बेहद गलत है इससे युवाओं, बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा और यह नशे को बढ़ावा देगी इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश हिन्दुस्तानी, प्रधान राजाराम, शिवदत्त शर्मा, देव राड़ा, चेतराम सैनी, सुरेश सैनी, विनोद सैनी, हिमांशु सांगवान, सुरेश सोनी, राहुल, अनिल जांगड़ा, बनारसी प्रसाद सहित अनेक कालोनीवासी मौजूद थे।

Top