शोपियां के शिरमल इलाके में आईईडी बरामद
शोपियां, 06 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शिरमल इलाके से सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया है।
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने शिरमल इलाके में एक आईईडी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि आईईडी का पता चलते ही आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।