बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका), 22 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका में शनिवार से आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स मुकाबले शुरू हुए। इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को सात विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार किया और पूरी टीम 18.5 ओवर में केवल 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने13.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की सियाना जिंजर ने 13 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन 12 रन देकर शुरुआत में दो अहम विकेट लेने वालीं मिली इलिंगवर्थ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स राउंड में धमाकेदार एंट्री की थी। शेफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण के अपने सभी मुकाबले जीतकर सुपर सिक्स राउंड में प्रवेश किया।