मणिपुर में हिंसा के बाद सुरक्षा बल पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षाबल को इलाकों से हथियार व गाेली बारूद बरामद करने में व्यापक सफलता मिल रही है। राज्य के बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, टेंगनोपाल और कांगपोकपी जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने आठ हथियार, 112 गोला-बारूद और छह बम बरामद किए। मणिपुर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में 112 स्थानों पर तलाशी नाके लगाए गए हैं। जहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति और हर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।