उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक नैना सिंह चौटाला ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज बाढड़ा की विधायक नैना सिंह चौटाला ने मंडी डबवाली के श्री गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण किया। मुख्यअतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने उपस्थित जनों को देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का ये महान दिवस हमें उन असंख्य देशभक्ति की याद दिलाता है जिनके त्याग व बलिदान की बदौलत हमें आजादी मिली थी। उन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले ज्ञात व अज्ञात वीर शहीदों को नमन करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। देश की इतिहास में 15 अगस्त एक महान दिवस है, इसी दिन हमें 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी।
समारोह में भव्य परेड निकाली गई तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर डबवाली के एसडीएम डबवाली अभय सिंह, डीएसपी राजेंद्र कुमार, तहसीलदार विजय मोहन स्याल, नायब तहसीलदार ओमबीर, शीला भ्याण, पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह, जगरुप सिंह सक्ताखेड़ा, जगसीर सिंह मांगेआना, सुखमंदर सिहाग, रमनजीत कुरंगांवाली, रणदीप मटदादू, विपन मोंगा, हरबंस भीटीवाला, सरदार गुरपाल सिंह गंगा, रामेश्वर सहारण, अमर बागड़ी, हरसिमरन बब्बू, प्रो. शाम सुंदर शर्मा, एसके आर्य, तरसेम गर्ग सहित कई अन्य उपस्थित थे।