Logo
Header
img

मकान में लगी आग, दो सिलेंडर ब्लास्ट

कोलकाता, 3 जनवरी (हि.स.)। राजधानी कोलकाता से सटे महेशतला स्थित एक मकान में सोमवार देर रात आग लग गई। दमकल की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि 26 नंबर वार्ड के हयातपुर पालपाड़ा इलाके की एक मकान में आधी रात के बाद आग लगी थी। आग की चपेट में आने की वजह से मकान में मौजूद दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और मकान के सात कमरे आग की चपेट में आ गए थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि यहां रहने वाले लोगों ने समझदारी दिखाते हुए आग फैलने से पहले ही घर छोड़ दिए थे जिसकी वजह से कोई हताहत नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि घर में मौजूद सामान जलकर खाक हो गया है। आग कैसे लगी, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। स्थानीय अग्निशमन स्टेशन के अधिकारी सुकुमार रॉय ने बताया कि दो मंजिला इमारत में आग लगी थी और वहां पहुंचने का रास्ता भी काफी संकरा था। हालांकि जैसे तैसे अग्निशमन की गाड़ी को थोड़ी दूरी पर रखकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। पूरी इमारत आग की चपेट में आ गई थी। खास बात यह है कि इमारत पुरानी थी और उसकी छत भी लकड़ी के सपोर्ट पर टिकी हुई थी जिसकी वजह से आग तेजी से फैली थी। सातों घर जलकर खाक हो गए हैं। किस वजह से आग लगी इसकी जांच की जाएगी।
Top